Wednesday, February 11, 2015

दिनमान

 दिनमान :- सूर्योंदय से सूर्यास्त बीच के समय को दिनमान कहते है । इसमे 60 घटी कम कर देने से रात्रिमान कहते है । उत्तरायण में दिनमान अधिक रात्रिमान कम होता है दक्षिणायन में रात्रिमान अधिक और दिनमान कम होता है । प्रत्येक अक्षांश पर दिनमान अलग- अलग भिन्न होता है और सूर्यास्त भी भिन्न -2 होता है । केवल वर्ष दो बार दिनमान और रात्रिमान बराबर 21 मार्च और 23 सितंबर इस समय दिन रात एक सम्मान होते है ।

--






No comments:

Post a Comment