आज दिनाँक १४-१-२०१७ को  सूर्य भगवान मकर राशि में प्रवेश 
किया है । जब सूर्य द्धारा एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश काल को 
संक्रांन्ति कहते है । जब सूर्य मकर राशि से मिथुन राशि तक रहते है । उस 
काल की छः मास की अवधि को उत्तरायण काल कहते है | इस आरम्भ लगभग 22 दिसंबर 
से 21 जून तक रहता है । उत्तरायण काल में सर्दी ,बंसन्त  और ग्रीष्म  तीन ऋतुए होती है |
ग्रीष्म ये तीन ऋतुए होती है । उत्तरायण काल को देवताओ का दिन माना जाता है । इस काल में नूतन गृह प्रवेश, दीक्षा ग्रहण, देव प्रतिमा, यज्ञ व्रतानुष्ठान, मुण्डन और विवाह आदि शुभ कार्य सम्पन्न माने जाते है ।इस काल में उत्पन्न बच्चे रूपवान गुणी, शास्त्रो के ज्ञाता, धर्म और कर्म से युक्त उदार, प्रसन्नचित, दीघियु, समस्त सुखों साधनों से परिपूर्ण होते है ।
--

 
No comments:
Post a Comment