Sunday, January 25, 2015

शुक्ल पक्ष

     शुक्ल पक्ष :- अमावस्या के चंद्रमा से 180 डिग्री की दूरी पर उभरता हुआ चन्द्रमा होता है । चन्द्रमा प्रति दिन बल बढ़ता जाता है । सूर्य और चन्द्रमा में 180 डिग्री का अन्तर पर पहुँच कर पूर्ण चन्द्रमा कहलता है इसी पक्ष को शुक्ल पक्ष कह्ते है । सूर्य के भोगांश को जिस क्षण वह पार कर लेता है इसे ही पूर्ण चन्द्रमा कहते है तथा इस समय में जन्म लेने वाले जातक चन्द्र के समान शोभायमान, धनवान, अनेक शास्त्रों का ज्ञाता तथा कार्य कुशल और ज्ञानी होते है ।

No comments:

Post a Comment