कृष्ण पक्ष :- पूर्णमासी को चन्द्रमा पूर्ण अवस्था में होता है उसके बाद जैसे-जैसे  वह सूर्य के  निकट होता जाता है उसकी शक्ति दिन प्रतिदिन  कम होती जाती है । सूर्य के साथ मिलकर पूर्ण अस्त हो जाता है जब चन्द्र का भोगांश जीरो डिग्री हो जाता है उसको अमावश्या कहते है इस पखवाड़े को कृष्ण पक्ष कहते है इस पक्ष में कोई शुभ कार्य नहीं होता है   इस पक्ष क्रूर ग्रह पूर्ण बल से सम्पन होते है इस पक्ष
 जन्म लेने वाले जातक निष्ठुर, कड़वा बोलनेवाले, स्त्री के विद्रोही तथा 
दूसरों की सहयता से जीवन निर्वाह करने वाले और बड़े परिवार वाले होते है । 
 
No comments:
Post a Comment